भाषा परिवर्तन
(Change language)

मैंनेजर साहब मेरी चेक बुक खो गई |


Rating      4/ 5 based on 6 reviews
Viewed 790 times

कुणाल की चेक बुक कहीं खो गई | उसने बैंक मैंनेजर से संपर्क किया | मैंनेजर साहब मेरी चेक बुक खो गई |

बैंक मैनेजर - हमें अलर्ट रहना होगा, क्योंकि कोई आपके फर्जी हस्ताक्षर कर पैसे निकाल भी सकता हैं |

कुणाल - अरे नहीं सर, मेरी चेक बुक में कोई भी फर्जी हस्ताक्षर नहीं कर पाएगा, क्योंकि मैंने सारे चेक्स पर पहले से ही हस्ताक्षर कर रखे हैं |



Rate This Joke:      
Excellent
Very Good
Good
Average
Bad
Share On:-
Share to Twitter Share to Facebook